मरने क़े बाद आत्मा का वजन /मरने क़े बाद क्या होता है शरीर मे
मरने क़े बाद क्या होता है, अगर इस बात पर चर्चा करते है, तोह ऐसे मे घर पर हम सब ने कही ना कही किसी ना किसी बड़े बुजुर्ग से यह कहते जरूर सुना होगा की आत्मा अमर अजर है, आत्मा कभी मरती नहीं है, मरता है, तोह सिर्फ शरीर आत्मा दुबारा जन्म लेती है, दूसरे शरीर मे यह एक जीवन मरण का चक्र है, यह चलता रहता है, जो पैदा हुवा है, उसे एक ना एक दिन मरना है, यह प्राकिर्तिक नियम है, इसको टाला नहीं जा सकता है,
लेकिन क्या आपको पता है, की व्यक्ति क़े मरने क़े बाद भी आत्मा आप क़े पास उनके कपड़ो और उनके संपर्क मे आने वाले चीजों मे ऊर्जा रहती है, सद्गुरु जी कहते है, व्यक्ति क़े मृत्यु क़े पश्चात उनके द्वारा इस्तेमाल किये हुवे चीजों मे कुछ समय तक ऊर्जा रहती है, वाह ऊर्जा जाने मे समय लेता है, इसलिए मृत्यु व्यक्ति का कपड़ा और उनके द्वारा इस्तेमाल किये चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, आप ने घर मे जरूर कही कही ना कही आत्मा क़े भार मे सुना होगा की आत्मा 10 ग्राम का होता कोई कहता है, 15 ग्राम का होता है, तोह आये जानते है आत्मा क़े भार क़े बारे मे
आत्मा का भार
आप से अगर कोई पूछे की क्या आपको आत्मा क़े भार क़े बारे मे पता है, तोह ऐसे मे आप क्या जवाब देंगे इन्ही सब सवालों का जवाब दिया है, डॉ डंकल मेक ने
आत्मा की भार निकालने क़े लिए डॉ डंकल मेक ना 10 अप्रैल सुन 1901 मे एक अजीब प्रयोग किया इस प्रयोग को करने क़े लिए उन्होने अपने चार और साथी डॉक्टर को लिया फिर उसके बाद उन्होंने चार ऐसे मरीज को अपने पास लाये जिसका निधन होने वाला था फिर उन चार मरीजों को फेयरबैंक्स वेट स्केल नमक मशीन पर रखा फिर उनका वजन लिया गया, उसके बाद जब उन मरीजों का निधन होगया तोह फिर से उनका वजन लिया गया इस बार वजन लेने पर उन चारो का वजन ग्राम मे कम हुवा लेकिन चारो का वजन बराबर नहीं कम हुवा तोह ऐसे मे डॉ डंकल मैन ने आत्मा का वजन 21 ग्राम बताया और उसके बाद डॉ डंकल ने कहा की अभी यह बिलकुल निश्चित नहीं हुवा है, अभी इस पर और अधिक शोध की जरुरत है.


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें